बिहार

रक्तदान कर सैकड़ों जिंदगी बचा चुके हैं फारूक, पेश कर रहे हैं मानवता की मिसाल

सिवानः दीजिए मौका अपने खून को किसी के रगों में बहने का यहीं लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का! जी हां बात रक्तदान की हो रही है। रक्तदान को जीवन का महादान भी माना जाता है। आज के दौर में अब युवाओं में अब रक्तदान को लेकर काफी जागरूकता देखी जा रही […]

सिवानः दीजिए मौका अपने खून को किसी के रगों में बहने का यहीं लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का! जी हां बात रक्तदान की हो रही है। रक्तदान को जीवन का महादान भी माना जाता है। आज के दौर में अब युवाओं में अब रक्तदान को लेकर काफी जागरूकता देखी जा रही है। सिवान में ऐसे सैंकड़ों युवा हैं जो कभी भी किसी को रक्त की सख्त जरूरत होती है तो आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं। इसी में एक युवा रक्तवीर फारूक अहमद का नाम भी रक्तवीरों में शुमार हो रहा है। 

बता दें कि फारूक अहमद सिवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के भिट्ठी गांव के निवासी हैं। जो विगत कई वर्षों से रक्तदान मुहीम से जुड़कर लगातार असहाय मरीजों के लिए खुद ब्लड डोनेशन कर और अपने क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित कर ब्लड डोनेशन कराकर उनकी जिंदगी बचा चुके हैं। 

फारूक ने बताया कि वे अभी तक जिले से लेकर पटना तक सैकड़ों असहाय मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराकर उन्हें नयी ज़िन्दगी देने में सहायता की है। उनके द्वारा लगातार इस कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। जब कभी भी उन्हें किसी मरीज की आवश्यकता की सूचना मिलती है तो वो खुद या अपने दोस्तों द्वारा रक्तदान करवाकर मरीजों की सहायता में जुट जाते हैं।

Comment here