बिहार

दुल्हीनबाज़ार में खेत पटाने के दौरान किसान की गोली मारकर हत्या,परिजनों में मचा कोहराम

पटना: बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन किसी न किसी की हत्या होते जा रही है एक बार फिर एक किसान की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है पूरी घटना राजधानी पटना से सटे दुल्हीनबाज़ार थाना क्षेत्र के महुआबीघा की बताई जा रही […]

पटना: बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन किसी न किसी की हत्या होते जा रही है एक बार फिर एक किसान की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है पूरी घटना राजधानी पटना से सटे दुल्हीनबाज़ार थाना क्षेत्र के महुआबीघा की बताई जा रही है। जहां आज सुबह में किसान अपने खेत का पटवन कर रहा था इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधी खेत पर पहुंचकर किसान की गोली मारकर हत्या कर बड़े आराम से फरार हो जाते हैं मृतक किसान की पहचान दुल्हीनबाज़ार थाना क्षेत्र के महुआबीघा गांव निवासी सुदामा यादव के रूप में हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया हालांकि इस घटना में मृतक किसान का बेटा जितेंद्र कुमार बाल-बाल बच गया।
इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक किसान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक किसान का बेटा जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह में मेरे पिताजी और हम दोनों खेत में पटवन कर रहे थे इसी दौरान बाइक सवार लोग आते हैं और मेरे पिताजी के ऊपर बंदूक तानकर गोली मार देते हैं लेकिन उस घटना में हम बच जाते हैं।फिर भी जाते- जाते वो लोग मुझे भी जान से मारने की धमकी दे कर फरार हो जाते है। आगे बेटा ने बताया कि जो लोग गोली चलाया है उनसे पहले भी विवाद हुआ था।

वही इस पूरे मामले पर दुल्हीनबाज़ार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के महुआबीघा गांव में एक किसान की हत्या की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है हालांकि परिजनों के तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं आया है हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिरकार किसान की गोली से मौत हुई है या किसी चीज से। मृतक किसान पूर्व में माले पार्टी का नेता कार्यकर्ता था लेकिन वर्तमान में किसानी कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।