बिहार

किसान का बेटा अनुपेश नारायण यूपीएससी में हुआ सफल, गांव में हर्ष का माहौल

पटनाः जिला के सादिकपुर बकमा गांव के एक गरीब किसान जनार्दन प्रसाद सिंह का पुत्र अनुपेश नारायण जब यूपीएससी मे 49 रैंक लाया तो गांव में खुशी और हर्ष का माहौल पैदा हो गया। नारायण ने पांचवी तक अपनी शिक्षा गांव में पाई। दसवीं से 12वीं तक का शिक्षा सैनिक स्कूल नालंदा में प्राप्त की। […]

पटनाः जिला के सादिकपुर बकमा गांव के एक गरीब किसान जनार्दन प्रसाद सिंह का पुत्र अनुपेश नारायण जब यूपीएससी मे 49 रैंक लाया तो गांव में खुशी और हर्ष का माहौल पैदा हो गया। नारायण ने पांचवी तक अपनी शिक्षा गांव में पाई। दसवीं से 12वीं तक का शिक्षा सैनिक स्कूल नालंदा में प्राप्त की। उन्होंने जयपुर राजस्थान से इंजीनियरिंग मैकेनिकल की डिग्री प्राप्त की।  लगातार मेहनत और सफल होने की जज्बे ने नारायण को यूपीएससी में सफलता दिलाई।

एक भेंट के दौरान नारायण ने लाटसाब संवाददाता को बताया कि उसके सफलता के पीछे उसके पिता का हाथ है जिन्होंने सकारात्मक सहयोग और कड़ी मेहनत से कमाई हुई पूंजी और प्रोत्साहन द्वारा मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है। अपने पिता के प्रति अगाध श्रद्धा और भावुकता से प्रेरित नारायण आज अपने गांव का मान बढ़ा रहा है। गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। एक सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद प्रसाद ने बताया कि इस युवक के हौसले, पिता के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत ने इसे सफलता की इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।

Comment here