बिहार

ईडी ने सेना के कब्जे वाली जमीन के मालिक सहित 13 लोगों को समन भेजा

सेना के कब्जे वाली जमीन के मालिक जयंत कर्नाड सहित 13 लोगों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार देर रात समन भेज कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है।

रांची: सेना के कब्जे वाली जमीन के मालिक जयंत कर्नाड सहित 13 लोगों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार देर रात समन भेज कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है। जिन्हें समन जारी किया गया है, उनमें सीए नरेश केजरीवाल की पत्नी माया केजरीवाल, जयंत कर्नाड को 10 मई, प्रमोद प्रसाद 11 मई, प्रेरणा सोनी 11 मई, हरिशंकर परशुरामपुरिया 11 मई, सचिदानंद प्रसाद 12 मई, शांति साव 12 मई, राजकिशोर साहू 13 मई, दीपशिखा धानुका 13 मई, सपना भारती 13 मई, सुधांशु कुमार 13 मई, संजय कुमार 15 मई और जानकी देवी 15 मई शामिल हैं।

जमीन घोटाले का धनबाद कनेक्शन
वहीं दूसरी ओर रांची के जमीन घोटाले में ईडी टीम धनबाद कनेक्शन खंगाल रही है। जमीन घोटाले की जांच की आंच धनबाद तक पहुंच चुकी है। आईएएस और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम रांची से धनबाद से धनबाद पहुंची है।

टीम यहां दो दिनों से कैंप कर रही है
सेंट्रल टीम बलियापुर और गोविंदपुर के कुछ भूखंडों को केंद्रित कर जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि रांची में हुए जमीन के खेल की जांच के दौरान टीम को धनबाद की जमीन के भी कुछ दस्तावेज मिले हैं। झारखंड के बड़े अफसरों का धनबाद की जमीन में निवेश का भी खुलासा होने की बात कही जा रही है। गोपनीय ढंग से टीम बलियापुर और गोविंदपुर में जांच-पड़ताल में जुटी है। हालांकि पूछने पर जांच के संबंध में कोई कुछ बताने से अधिकारी परहेज कर रहे हैं।