बिहार

Owaisi ने पैसे लेकर अपने विधायकों को राजद को बेच तो नहीं दिया?

ओवैसी (Owaisi) के चार विधायकों के राजद में शामिल होने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उसके प्रवक्ता निखिल आनंद ने तो यहां तक सवाल उठा दिया है कि कहीं ओवैसी ने पैसे लेकर अपने विधायकों को राजद के पास बेच तो नहीं दिया।

पटना: ओवैसी (Owaisi) के चार विधायकों के राजद में शामिल होने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उसके प्रवक्ता निखिल आनंद ने तो यहां तक सवाल उठा दिया है कि कहीं ओवैसी ने पैसे लेकर अपने विधायकों को राजद के पास बेच तो नहीं दिया।

बता दें कि ओवैसी की पार्टी के विधायकों के आ जाने से राजद अब बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। जबकि भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी हो गई।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने राजद को धर्मान्धता और तुष्टीकरण की दुकान बताया है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ ओवैसी मुसलमानों को धर्मान्ध बनाने और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर भड़का रहे हैं, दूसरी तरफ बिहार में उनके चार विधायक धर्मान्धता को प्रश्रय देने वाली और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली परिवारवादी पार्टी में राजद में शामिल हो गए।

निखिल आनंद ने सवाल उठाया है कि राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या पर दाएं-बाएं बयान देने वाले और शर्मनाक चुप्पी साधने वाले लोग क्या राज्यों में सुविधानुसार खास दलों के बैनर तले भाजपा और नरेंद्र मोदीजी के विरोध के लिए एकजुट हो रहे हैं?

आनंद ने कहा कि ओवैसी की हरकतों को देखकर कई बार ऐसा लगता है कि कहीं राजद से पैसे लेकर उन्होंने अपने विधायकों को तो नहीं बेच दिए।