पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में पुलिस ने मोबाइल चोरों और छिनतई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ हैं 66 मोबाइल बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग ₹8 लाख बताई जाती है।
दानापुर पुलिस को यह सूचना मिली कि आनंद बाजार के आसपास कुछ अपराधी तत्व के लोग चोरी का मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठन कर उसके छापेमारी की । छापेमारी के क्रम में पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उनके पास के झोले की तलासी ली तो पुलिस को यह देखकर काफी आश्चर्य हुआ कि उनके झोले में 66 महंगे मोबाइल हैं।
दानापुर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जपत किए गए मोबाइल की कीमत 7 से 8 लाख के आसपास है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गोपाल नोनिया , धीरज कुमार एवं शेख रहमान झारखंड के निवासी हैं और यह सभी बिहार से लेकर झारखंड तक रात के अंधेरे और दिन के उजाले में मोबाइल लूटपाट का काम किया करते हैं और इसे बाजार में सस्ते दामों पर बेच देते हैं । बरामद किए गए मोबाइलों में कई मोबाइल काफी महंगे भी हैं जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।