पटनाः 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ITBP जवानों के द्वारा साईकिल रैली जो ईटानगर से चलकर राजघाट दिल्ली तक जाएगी, आज मधुबनी में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के टीम द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि ITBP के डिप्टी कमांडेंट अभिनव विकास वर्धन, डॉक्टर एम भरत (मेडिकल ऑफिसर) अजय कुमार इंस्पेक्टर, अरविंद कुमार (इंस्पेक्टर,) प्रकाश कुमार (इंस्पेक्टर) , रिपु सूदन शर्मा (ASI) , संदीप उपाध्याय , आशुतोष सिंह, धर्मवीर, राकेश कुमार, मोहम्मद नियाज़, अजीत, सूरज थापा, बप्पन टुड्डू, कृष्ण जुरेल, बिंदलम, राजेश यादव, सजन कुमार, अजय सरदार, बलजीत कुमार, तिलक राज, सुरेंद्र कुमार, राम सहाय, सुकांता देवनाथ, एन रमेश, वेदांत मिश्रा एवम गौतम कुमार इस साईकिल रैली के प्रतिभागी हैं, जो देश के बॉर्डर की सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के द्वारा संचालित जिला पलायन स्रोत केंद्र मधुबनी के सभा कक्ष में मधुबनी पेंटिंग के पाग डोपट्टा, फुल माला देकर जिलापलायन स्रोत केंद्र टीम के कार्यकर्ता संतोष कुमार, रूपम झा, कुमारी प्रियंका, चंचल, रवि पंडित, उमेश, प्रशांत, बैद्यनाथ, विजय एवम जूही द्वारा किया गया।
विदित हो कि जन साहस फाउंडेशन एवम ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी द्वारा प्रवासी मजदूर परिवार को सामाजिक सुरक्षा योजना, जागरूकता, एवम कानूनी सलाह समर्थन मुद्दे पर कार्य करती आ रही है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.