पटना: राजीव नगर थाना इलाके के रहने वाले राजीव कुमार से साइबर अपराधियों ने 65 हजार रुपए ठग लिए हैं। राजीव ने इसकी खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही एक महिला के साथ भी साइबर ठगों ने इसी पैंतरे से ठगी की है। दोनों पीड़ितों को डॉक्टर के पास नंबर लगाने के नाम पर शिकार बनाया गया है।राजीव अपनी पत्नी के साथ पटना में किराए के मकान में रहते हैं। राजीव ने अपने आवेदन बताया है कि बुधवार को मैंने अपनी पत्नी को दिखाने के लिए पटना की एक प्रतिष्ठित महिला डॉक्टर का नंबर गूगल से निकाला और इस नंबर पर कॉल किया। उस वक्त फोन नहीं रिसीव हुआ। एक दिन बाद गुरुवार को उसी नंबर से कॉल आया।
कहा गया नंबर लगाने के लिए सुबह आ कर लाइन लग कर नंबर ले सकते हैं। राजीव ने किसी दूसरे तरीके के बारे में पूछा। सामने से कहा गया ऑन लाइन आप नंबर लगा सकते है, ऑन लाइन आपको एक कोड दे दिया जाएगा। उसी कोड पर आपको मात्र 10 रुपया भेजना है। आपका नंबर लग जाएगा। आपको मरीज को दिखाने के 30 मिनट पहले आ कर अपना कोड बताना होगा और 10 रुपया भेजने का मैसेज दिखाना होगा। जिसके बाद आपकी पर्ची बना दी जाएगी।
राजीव के मोबाइल पर एक लिंक आया। उन्होंने लिंक से यूपीआई से 10 रुपए भेज दिया। इसके एक घंटे बाद अकाउंट से 65,000 रुपये निकलने का मैसेज आया। राजीव ने फिर से उस नंबर पर फोन किया। तो नंबर नॉट इन यूज आने लगा। फिर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया।
महिला के साथ भी ठगी
दूसरा मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके से जुड़ा है। आशियाना दीघा रोड स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी की रहने वाली प्रियंका गोंड भी ऐसी ही ठगी का शिकार हुई हैं। उन्होंने पटना के फेमस महिला चिकित्सक से दिखाने के लिए गूगल से नंबर निकाला। उन्होंने नंबर लगाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा गया, उन्होंने पेमेंट किया और उसके कुछ देर बाद उनके खाते से 38 हजार रुपये निकल गए। पीड़िता की शिकायत पर शास्त्री नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।