बेगूसरायः जिला के अंतर्गत लोहिया नगर ठाकुरबाड़ी नागदा गांव में दीपावली की रात्रि जुआ खेलने के दौरान दो गुटों में आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक गुट ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
इस घटना में ठाकुरबाड़ी नागदा गांव निवासी किशोर कुमार उर्फ संतोष कुमार और पंकज कुमार की मौत हो गई और प्रेम कुमार बाबुल और मुरारी कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस को इस बाबत प्रातः 4.30 बजे घटना की खबर मिली। पुलिस को घटनास्थल पर गोली के 9 खोखे और कुछ जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों की लाश बरामद हुई। वारदात स्थल पर गांजा और चिलम भी पाया गया।
पुलिस वारदात की तहकीकात में जुट गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी का खबर नहीं है। लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ने दलबल के साथ सघन पूछताछ और तहकीकात जारी कर दी है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.