पटना: बिहार में साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की सीट (हाजीपुर) पर अभी से दावा ठोक दिया है। उन्होंने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हाजीपुर मेरे पिता की लोकसभा सीट है। इस सीट के लिए किसी को अड़ने की जरूरत नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा अभी करेंगे तो गठबंधन धर्म की मर्यादा टूट जाएगी। सीटों को लेकर चर्चा पूरी हो जाएगी तो संख्या और दूसरी बातें जरूर बताई जाएंगी।
23 जून को पटना में होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो पॉलिटिकल पुल बना रहे हैं, उसकी हालत सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल जैसी ही होगी।
चिराग ने कहा कि यह एकता भी धराशायी हो जाएगी। नीतीश कुमार एक पुल ठीक से नहीं बनवा पा रहे हैं, वे विपक्षी एकता का पुल क्या बनवाएंगे! कई मुख्यमंत्री अभी प्रधानमंत्री पद की रेस में हैं।
चिराग ने कहा कि 28 नवंबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर पटना के गांधी मैदान में रैली आयोजित की जाएगी। इसके लिए उन्होंने एक वाट्सएप नंबर (7091776636) जारी कर बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विजन डॉक्यूमेंट समेत अन्य मसलों पर लोगों से सुझाव मांगा।