पटना/नई दिल्ली: मोतिहारी के रक्सौल में शुक्रवार को ईंट भट्ठा में हुए चिमनी ब्लास्ट (Chimney Explosion) में 9 लोगों की मौत और 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वही आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताते हुए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजे की घोषणा की है। वहीं, प्रधानमंत्री ने शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, “मोतिहारी में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के लिए प्रार्थना। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए अनुग्रह राशि दिए जाएंगे।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में ईंट भट्ठे की चिमनी फटने की दुर्घटना में मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को काफी दु:खद बताते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। साथ ही सीएम ने यह भी कहा है कि घायलों के लिए इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी