पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाली बिहार में महागठबंधन सरकार के फ्लोर टेस्ट से ऐन पहले CBI ने कई राजद नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी (CBI raid) की है।जिनमें राजद सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय शामिल है।
आज सुबह CBI की टीम पटना में अशफाक करीम और सुनील सिंह के आवास पर छापेमारी करने पहुंची। इसके अलावा फैयाद अहमद और सुबोध राय के आवास पर भी छापेमारी की खबर है। बताया जा रहा है कि रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले में यह छापेमारी की जा रही है। सुनील सिंह और सुबोध राय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी हैं। बता दें कि आज ही विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 8 बजे CBI की टीम सुनील सिंह के पटना स्थित आवास पर पहुंची। CBI अधिकारियों के साथ सुरक्षाबल भी मौजूद है। राजद सांसद अशफाक करीम के घर भी CBI की टीम पहुंची है। हालांकि फिल्ह इसकी पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही राजद सांसद फैयाज अहमद और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर भी छापेमारी की खबर है।
बता दें कि बिहार विधानसभा में महागठबंधन सरकार के फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले CBI की ये कार्रवाई हुई है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार का बहुमत परीक्षण होगा। इसके साथ ही स्पीकर विजय सिन्हा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी वोटिंग होगी।
जमीन के बदले नौकरी घोटाला
गौरतलब है कि CBI ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियां, कुछ नौकरशाह और निजी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप हैं कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में ग्रुप डी पोस्ट पर लोगों को नौकरियां दिलाई गईं, इसके बदले में लालू परिवार के लोगों के नाम पर जमीन लिखवा दी गईं।
जांच में सामने आया कि रेलवे की ओर से उन पदों पर भर्ती के लिए किसी तरह का नोटिफिकेशन ही नहीं निकाला गया था। लालू परिवार के लोगों ने इस कथित घोटाले में एक लाख वर्ग फीट से ज्यादा की जमीन अपने नाम करवा ली थी। इससे पहले CBI ने लालू परिवार के भी कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। पिछले महीने ही लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को CBI ने इसी मामले में गिरफ्तार किया था।