बिहार

दानापुर में डॉक्टर की नृशंस हत्या

पटना: दानापुर खगौल रोड में हुए डॉक्टर की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक मुबारकपुर भूसौला दानापुर निवासी मोहम्मद अनवर उम्र लगभग 60 वर्ष के हैं। वहीं, मृतक के साले मो अयाली ने बताया कि पिछले तीस साल से दानापुर के न्यू ताराचक में अपना एक क्लीनिक चलाते थे। घटना […]

पटना: दानापुर खगौल रोड में हुए डॉक्टर की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक मुबारकपुर भूसौला दानापुर निवासी मोहम्मद अनवर उम्र लगभग 60 वर्ष के हैं।

वहीं, मृतक के साले मो अयाली ने बताया कि पिछले तीस साल से दानापुर के न्यू ताराचक में अपना एक क्लीनिक चलाते थे। घटना के बाद दानापुर एसपी अभिनव धीमन एवं खगौल थाना पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी गई है।

इस संबंध में खगौल थाना प्रभारी फुल देव चौधरी ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है।

उन्होंने बताया कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।