बिहार

Bihar News: राजधानी में दिनदहाड़े ठेकेदार को गोलियों से किया छलनी

5 दिन में चार हत्याओं से दहला पटना

Bihar News: राजधानी पटना में आज सुबह दिन दहाड़े शंकर वर्मा नामक एक ठेकेदार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई ।हत्यारे ने श्री वर्मा के घर के पास है उसे गोलियों से भून डाला। पिछले 5 दिनों में लगातार चार हत्याओं से पटना दहल गया है। पूरे पटना में आम आवाम है दहशत में जी रहे हैं।

पुलिस के अनुसार शंकर वर्मा पुराना अपराधी बताया जाता है। राजधानी पटना के कई थाने में उसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है ।जबकि शंकर की मां का कहना है कि वह पिछले 15 वर्षों से ठेकेदारी कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानी घाट के पास शंकर शर्मा दुर्गा पूजा समिति की बैठक में शामिल होने जा रहा था।

घर से बाहर निकल कर अभी वह कुछ कडांट चला ही था कि अचानक पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई उसे 6 से ज्यादा गोलियां मारी गई है पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस के चार खोखे बरामद किए हैं पटना के पटना सिटी के एस पी एस सारथ बताया कि सीसीटीवी कैमरे में हत्यारो के भागने की तस्वीर कैद हो गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

ठेकेदार शंकर वर्मा की पत्नी शोभा देवी ने पुलिस में कुछ लोगों के नाम के साथ प्राथमिक की दर्ज कराया है। नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस राजधानी के अलग-अलग मोहल्ले में ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है एस पी के मुताबिक शंकर वर्मा पर कंकड़बाग, गांधी मैदान, सुल्तानगंज , पीरबहोर रइत्यादि थानों में 18 अपराधिक मामले दर्ज है। कई मामलों वह ।जेल भी जा चुका है। हत्या की है वारदात रविवार की सुबह 9:00 बजे की है।

गत पांच दिनों में राजधानी पटना में सरे आम सारे शाम पांच व्यक्तियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है पटना में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था पूरी तरह हसीए पर है अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ नहीं है पुलिस अपराधियों को नहीं दौड़ा पा रही है लेकिन अपराधी पुलिस को दौड़ा रहे हैं।

13 अगस्त को आलमगंज थाना क्षेत्र में भाजपा नेता और दूध व्यवसाय अजय शाह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला ।14 अगस्त को सुलतानगंज थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय राजू की गोली मार के हत्या कर दी गई ।16 अगस्त को दानापुर में सीतामढ़ी से आए रामजी राय की भी सड़क पर ही गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया।