पटना: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) में एक शख्स ने अचानक मुक्का मार दिया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को कब्जे में ले लिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीएम अपने निजी कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर गए थे, जहां उनपर ये हमला हुआ
बताया जाता है कि बख्तियारपुर बाजार से होकर उनका काफिला गुजर रहा था, जहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे। वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया। हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया।
सीएम नीतीश कुमार पर हमले की घटना के बाद हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने फौरन उस शख्स को पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके ऐसी घटना करने के पीछे का मकसद और पहचान करने में जुट गई है।