बिहार

हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर गृहस्वामी को बनाया बंधक, जमकर की लूटपाट

मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र अंतर्गत धौंस गांव में दर्जनों की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधीयों ने घर के अंदर घुसकर गृहस्वामी को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की और घटना को दिया अंजाम।

पटना: मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र अंतर्गत धौंस गांव में दर्जनों की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधीयों ने घर के अंदर घुसकर गृहस्वामी को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की और घटना को दिया अंजाम।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के अंदर गृहस्वामी नित्या नंद मिश्रा सोए हुए थे और बरामदे का गेट गर्मी होने की वजह से खुला हुआ था। इतने में देर रात अज्ञात अपराधीयो ने घर में घुसकर चाकू दिखाकर गृहस्वामी की पत्नी और छोटी पोती को बंधक बना लिया। और घर के अलमीरा को तोड कर उसमे रखे किमती समानों के साथ ही घर में जमीन खरीदने के लिए रखे 1 लाख रुपए जो बैंक से एक दिन पहले ही निकासी कर लाया गया था। उस पैसे को लेकर बच्ची को डरा कर पूछने लगा।बच्ची डर गई और अपराधी को घर में रखे पैसे को लेकर बता दिया।

इतने मे गृहस्वामी गृहस्वामी नित्या नंद मिश्रा जोड़ जोड़ से चोर चोर की आवाज लगाने लगे तो अपराधियों ने नित्या नंद मिश्रा के ऊपर लाठी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और चाकू घोंपकर जान से मार देने का धमकी देकर सभी को डरा कर चुप रहने के लिए बाध्य कर दिया। नकाबपोश अपराधीयो ने घर में रखे किमती समानों को समेट कर आराम से भाग निकला। इससे पूर्व भी करीब चार महीने पहले भी जब गृहस्वामी घर में नही थे तो सुनसान घर देख कर गेट का ताला तोड़कर चोरों द्वारा इनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

दूबारा चोरों ने घर में रखे 1 लाख रुपए नगद, सोने की बाली, सहित कई अन्य सामानो की चोरी के वारदात को दिया अंजाम देकर निकल भागा है। घटना की सूचना पंडौल थाना पुलिस को दिया गया। सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर कागजी कार्रवाई में जूट गई। पीड़ित गृहस्वामी के द्वारा घटना को लेकर पुलिस को आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है। मामले को लेकर पंडौल थाना अध्यक्ष ने बताया है कि जांच पड़ताल की जा रही है।