बिहार

अररिया के पत्रकार विमल यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

पत्रकारों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और 50 लाख मुआवजे की मांग की

हाजीपुर: जिले के पत्रकारों ने अररिया के पत्रकार विमल यादव की हत्या के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन और हत्या के खिलाफ परिचर्चा का आयोजन किया गया। शहर के जौहरी बाजार स्थित निधि हॉस्पीटल सभागार में पत्रकारों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पीड़ित परिवार को न्याय एवं 50 लाख मुआवजा देने की मांग रखी।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिले के वरीय पत्रकार कौशल पाठक ने कहा कि अररिया के रानीगंज निवासी वरीय पत्रकार विमल यादव को अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी। विमल यादव सुबह घर में सोए हुए थे। अपराधियो ने विमल भैया कहकर आवाज दी और उनके घर से निकलते ही सीने में गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है। उन्होंने पीड़ित परिवार की सुरक्षा, 50 लाख मुआवजा, मृतक के बच्चों को सरकारी खर्च पर पढ़ाई की व्यवस्था करने, अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने की मांग की है।

वरीय पत्रकार विकास आंनद ने कहा कि पत्रकारों के हक के लिए एक युनिटी होना जरूरी है। पत्रकार गोबिंद जी ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कई मांग रखी। जिस पर श्रद्धांजलि सभा और परिचर्चा में शामिल पत्रकारों ने अपनी सहमति दी। आक्रोश मार्च में विभिन्न पत्र, पत्रिका, न्यूज़, यूट्यूब ,वेब चैनल, बेवसाइट पोर्टल से जुड़े पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

श्रद्धांजलि सभा में ये भी थे शामिल
इस मौके पर पत्रकार राहुल सिंह, टोनी कुमार कौशल, मो. कैफ, रविकांत कुमार, निरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अमर चौबे, धमेन्द्र कुमार, रूपेश कुमार, अविशेख कुमार, रूषभ कुमार, धर्मपाल पटेल, धनश्याम कुमार, चन्द्रकांत पाठक, मुकेश कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहें।बिहार प़ेस मेन्स यूनियन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।