बिहार

तीज और गणेश पूजा का गीत के माध्यम से पहचान बनाने में लगी हैं अनीता

पटनाः सरस्वती विद्या क्लासेस की संस्थापिका अनिता कुमारी ने तीज और गणेश पूजा के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए अपने गीत के माध्यम से समाज में बेहतर संदेश देने का कार्य किया है। यह गीत मनसा पूरी मंदिर शास्त्री नगर में शूटिंग हुआ और Tanatanseries यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारित हो रहा है। […]

पटनाः सरस्वती विद्या क्लासेस की संस्थापिका अनिता कुमारी ने तीज और गणेश पूजा के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए अपने गीत के माध्यम से समाज में बेहतर संदेश देने का कार्य किया है। यह गीत मनसा पूरी मंदिर शास्त्री नगर में शूटिंग हुआ और Tanatanseries यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारित हो रहा है। तीज पत्नी अपने पति के लंबी उम्र की कामना करने के लिए इस व्रत को करती हैं और पति और पत्नी का बराबर का योगदान मिले जिससे जीवन सुखमय हो जाता है। यह संदेश देते हुए अपने संस्था के बच्चों को अपने गीत के माध्यम से प्रोत्साहित करने का भी कार्य लगातार कर रही हैं। गणेश वंदना में अपनी प्रतिभा बेहतर तरीके से सजाई हैं ईश्वर से यही प्रार्थना है कि हर खुशी उन्हें मिले क्योंकि उनका संदेश है। समाज के लिए कि हम आगे तभी बढ़ेंगे जब अपने अंदर जागृति को लाएंगे सफल होने के लिए मेहनत की जरूरत होती है। जो जितना मेहनत करता है उतना सफल होता है तीज का भजन और गणेश वंदना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। अनीता जी के बहुत सारे फैंस इनसे लगातार नये गानों की उम्मीद करते रहते हैं।

Comment here