बिहार

राबड़ी के बाद अब लालू से पूछताछ कर रही है CBI

पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से कल सोमवार को पूछताछ के बाद CBI आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है। आज सुबह ही CBI की टीम लालू यादव की बड़ी पुत्री सांसद डा. मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची है। बता […]

पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से कल सोमवार को पूछताछ के बाद CBI आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है। आज सुबह ही CBI की टीम लालू यादव की बड़ी पुत्री सांसद डा. मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची है। बता दें कि सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू यादव मीसा भारती के आवास पर ही स्वास्थ्य लाभ कर‌ रहे हैं।

लालू से पूछताछ करने पहुंची CBI टीम में तीन सदस्य हैं। मीसा के आवास में घुसने से पहले CBI अफसरों को मास्क लगाने को कहा गया। लालू से पूछताछ करने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनसे निश्चित दूरी पर बैठने को कहा गया है। इसके अलावा किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद डाक्टरों की सलाह पर उन्हें बाहरी व्यक्तियों से सीधा संपर्क न रखने को कहा गया है।

जमीन के बदले नौकरी का मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव यूपीए की सरकार में रेल मंत्री थे। इस मामले में कुल 16 लोग‌ आरोपित हैं। लालू-राबड़ी के अलावा उनकी बड़ी पुत्री मीसा भारती और हेमा यादव भी आरोपित हैं। लालू यादव के छोटे पुत्र बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इससे जुड़े हुए हैं।