पटना: बिहार (Bihar) के छपरा (Chapra) में जहरीली शराब से अब तक 31 मौतों के बाद छपरा में कोहराम मचा हुआ है, अभी भी कई लोग अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं। कई लोगों के आंखों की रोशनी जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं।ऐसे में एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री जहरीली शराब के मुद्दे को लेकर विधानसभा में आपा खो बैठे और विपक्ष को शराबी तक कह डाला, वहीं अब उनके मंत्री समीर महासेठ ने इसे लेकर बेतुका बयान दिया है।
दरअसल एक खेल कार्यक्रम में पहुंचने के बाद जब महागठबंधन सरकार में राजद कोटे से मंत्री समीर महासेठ से लोगों की मौत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा-खेलकूद से पावर बढ़ाओ, जहरीली शराब आदि सब बर्दाश्त कर लोगे। वे यहीं नहीं रुके और आगे कहा की बिहार में मिलने वाली शराब जहर है और इन जहरीली शराब को पीने और मरने से बचना है तो इम्युनिटी बढ़ाओ। बता दें कि इससे पहले जहरीली शराब से मौत को लेकर पूछे गए सवाल पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा ही पर ही हमला बोल दिया था।
राजद चंद्रवंशी ने कहा- मरना-जीना बड़ी बात नहीं
वहीं, राजद विधायक रामबली चंद्रवंशी ने तो जहरीली शराब से हुई मौत का मजाक उड़ाते हुए कहा कि शराब से लोग मर रहे हैं, दूसरी बीमारी और दूसरी दुर्घटना से भी मर रहे हैं, मरना-जीना बड़ी बात नहीं है।