झंझारपुर: अनुमंडल मुख्यालय के बगल से गुजर रहे NH-57 के महेशपुरा गांव के समीप बाराती बस से साइड लेने के चक्कर में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक की मौत होने की सूचना है। वही छह लोग लोगों के जख्मी होने की बात पुलिस द्वारा बताई जा रही है। घटना के बाबत जानकारी है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर से सभी घायलों को एंबुलेंस बुलाकर वहीं से सभी को नाजुक हालत में डीएमसीएच भेज दिया था।
जहां एक घायल की मौत डीएमसीएच में हो जाने की जानकारी थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने दिया है। उन्होंने कहा कि एक बाराती लदी बस तो दूसरा यात्री सवार बस में जबरदस्त टक्कर हो गई। थानाध्यक्ष परवेज ने बताया कि बस कहां जा रही थी और कहां से आ रही थी। अभी तक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
डीएमसीएच से फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सैट लोग जख्मी हो गए थे। जानकारी लेने का समय नहीं रहने के कारण सभी लोगों को एंबुलेंस बुलाकर डीएमसीएस सीधे भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाराती बस सिंहबारा से फुलपरास की ओर जाने की जानकारी है। सभी जख्मी लोग बाराती बस के थे। फिलबख्त दोनों बस को जप्त कर लिया गया है। घटना गुरुवार शाम की बताई गई है।