बिहार

महानवमी पर्व पर अंधविश्वास की बलि चढ़ा एक 35 वर्षीय युवक

राँचीः झारखंड राज्य में जहां एक ओर सब लोग नवरात्रि का जश्न मना रहे थे, तो दूसरी ओर, तमाड़ स्थित प्रसिद्ध देवरी मंदिर से कुछ दूरी पर पीटी ईदी गांव के 35 वर्षीय हराधन लोहरा नामक युवक की चाकू से गला काटकर बलि दे दी गई। बलि देने वाला व्यक्ति भी इसी गांव से है […]

राँचीः झारखंड राज्य में जहां एक ओर सब लोग नवरात्रि का जश्न मना रहे थे, तो दूसरी ओर, तमाड़ स्थित प्रसिद्ध देवरी मंदिर से कुछ दूरी पर पीटी ईदी गांव के 35 वर्षीय हराधन लोहरा नामक युवक की चाकू से गला काटकर बलि दे दी गई। बलि देने वाला व्यक्ति भी इसी गांव से है और उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक, नौशाद आलम के अनुसार आज प्रातः से ही बीपी ईदी गांव का एक व्यक्ति तरुण कुमार महतो सारे गांव में घूम-घूमकर कह रहा था कि आज माता को किसी न किसी के बलि की जरूरत है और आज किसी की बलि जरूर चढ़ेगी।

आस्था और अंधविश्वास के कारण अपने अंदर बढ़ रही कुत्सित भावना के कारण तरुण ने एकांत में हराधन लोहार को देखकर पकड़ा उसके गले पर चाकू फेर दिया और जोर-जोर से हंसने लगा। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस ने तरुण कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की तहकीकात की जा रही है। पुलिस के अनुसार तरुण मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इस घटना से इलाके में दहशत और भय का माहौल बन गया है।

Comment here