बिहार

सड़क हादसे में सुशांत सिंह राजपूत के 6 रिश्तेदार समेत 8 की मौत

पटना: जमुई में सुबह-सुबह हुए एक बड़े सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जिनमे से  6 लोग दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पटना से एक दाह संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक और कार […]


पटना: जमुई में सुबह-सुबह हुए एक बड़े सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जिनमे से  6 लोग दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पटना से एक दाह संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई और 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं।  

मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत के जिन 6 रिश्तेदारों की हादसे में मौत हुई है, उसमें हरियाणा में एडीजीपी ओपी सिंह के बहनोई, दो भांजे व दो अन्य रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। हादसा सुबह 6 बजे के करीब हलसी थाना क्षेत्र में सिकंदरा-शेखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास हादसा हुआ।   
जानकारी के अनुसार जमुई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के कुछ लोग एक दाह संस्कार के लिए पटना गए हुए थे। वापसी के वक्त पिपरा गांव के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर आमने-सामने हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 8 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों व घायलों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

Comment here