बिहार

‘Mission 2024’ फतह के लिए BJP के 750 नेता बिहार को मथेंगे

संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए पटना आ रहे हैं भाजपा के 7 मोर्चा के 750 नेता -200 विधानसभा में प्रवास कर पीएम मोदी व सीएम की उपलब्धियां बताएंगे

पटना: बिहार में ‘मिशन-2024’ की तैयारी को लेकर भाजपा युद्धस्तर पर जुट गई है। पटना में पहली बार भाजपा अपने 7 राष्ट्रीय मोर्चों की संयुक्त कार्यसमिति के नेताओं को इकट्ठा करने जा रही है। कार्यसमिति में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी विशेष तौर पर होगी।

इस दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन 30 जुलाई को पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे। बैठक का समापन 31 जुलाई को अपराह्न 4 बजे होगा।

इस दौरान पार्टी के 750 राष्ट्रीय नेता व अन्य प्रदेशों के अध्यक्ष न सिर्फ मौजूद होंगे बल्कि वे बिहार के 200 विधानसभा क्षेत्रों में दो दिनों का प्रवास भी करेंगे और जन-जन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां पहुंचाएंगे।

30 और 31 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में भाजपा के 7 राष्ट्रीय मोर्चों-किसान, युवा, महिला, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति की संयुक्त कार्यसमिति होगी।

बिहार भाजपा के सह प्रभारी बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी व बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने रविवार को इस आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेताओं के शानदार आतिथ्य की तैयारी में प्रदेश भाजपा जुटी है।

हरीश द्विवेदी ने कहा कि बिहार के लिए यह सौभाग्य की बात है कि भाजपा पहली बार सभी मोर्चों के कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक पटना में आयोजित कर रही है।

नड्डा का विस्तृत कार्यक्रम
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 30 जुलाई की सुबह 11 बजे पटना पहुंचेंगे और अम्बेडकर प्रतिमा से जेपी गोलम्बर तक रोड शो करेंगे। इसके बाद ज्ञान भवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जेपी नड्डा 31 जुलाई को पटना साहिब में बूथ कार्यकर्ता के साथ प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम मन की बात सुनेंगे। उसी दिन पार्टी कार्यालय से 16 जिला भाजपा कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे और 7 जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के सभी 45 जिलाध्यक्षों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे।