पटनाः बिहार के सुपौल से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के 5 लोगों ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। हिन्दुस्तान के मुताबिक, राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी वार्ड चार में रहने वाले पति-पत्नी उनकी दो बेटियां और एक बेटा एक कमरे में फांसी पर लटके हुए पाए गए। घटना के बारे में पता चलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि पूरे परिवार को फांसी लगानी पड़ी।
सूत्रों के मुताबिक राघोपुर पंचायत के मिश्री लाल साह (50) के घर से काफी बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के मुखिया तस्लीम को दी। मुखिया को जैसे ही इस बात का पता चला, वह तुरंत कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा। घर के बाहर से ताला लगा था। लोग ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। घर का एक कमरे में जो अंदर से बंद था, पांचों शव लटके हुए थे। इस दिल दहलाने वाले मंजर को देखकर लोगों की रूह कांप गई। तुरंत इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।
पुलिस की पूछताछ में गांववालों और मुखिया ने बताया कि इस परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं थी। पूरा परिवार कोयला बेचने का काम करता था, लेकिन लाॅकडाउन के कारण पूरा कारोबार ठप्प हो गया। परिवार ने आसपास के लोगों से मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था। गांववाले ने बताया कि आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी कारण हो सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना लिया। प्रथमदृष्टया पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन कारणों से पूरे परिवार ने फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक घटना खुदकुशी है और जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.