बिहार

रंग में भंगः बिहार में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिला के मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत कुशहर और मोहम्मदपुर गांव में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन लोगों की मरने की खबर मिली है। जहरीली शराब से गंभीर मरीजों का इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी में किया जा रहा है। दर्जनों लोग अपनी आंखों की रोशनी भी गंवा बैठे। जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी […]

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिला के मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत कुशहर और मोहम्मदपुर गांव में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन लोगों की मरने की खबर मिली है। जहरीली शराब से गंभीर मरीजों का इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी में किया जा रहा है। दर्जनों लोग अपनी आंखों की रोशनी भी गंवा बैठे। जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जबकि बाकी लोगों का दाह संस्कार पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आनन-फानन में कुशहर घाट पर कर दिया। 

पुलिस प्रशासन में जहरीली शराब का धंधा करने वालों का जल्द ही गिरफ्तार का सजा दिलाने की बात कही है। बिहार सरकार के मंत्री जनक राम में 8 से 10 लोगों के मृत होने की पुष्टि करते हुए सरकार द्वारा यथोचित सहयोग का आश्वासन पीड़ित परिजनों को दी है। इस घटना से लोगों में भय एवं आतंक का माहौल बना हुआ है। दूसरी ओर कुछ लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं।

दीपावली के इस पावन अवसर पर इस तरह की घटना से रंग में भंग पड़ गया है गांव में शोक और मातम का माहौल है।

Comment here