बिहार

Lok Sabha Elections 2024: गोपालगंज में गधे की सवारी कर नामांकन करने पहुंचे सांसद प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव में अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। गोपालगंज में एक निर्दलीय प्रत्याशी आज गधे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे, जहां देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी।

गोपालगंज: लोकसभा चुनाव में अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। गोपालगंज में एक निर्दलीय प्रत्याशी आज गधे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे, जहां देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी। कुचायकोट प्रखंड के शामपुर गांव के रहनेवाले पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन पर्चा भरने के बाद सत्येंद्र बैठा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार भी गदहा से ही करेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतकर सांसद चुने जाने के बाद जनप्रतिधि दिल्ली चले जाते हैं। गोपालगंज में पिछल तीन दशक से कोई विकास कार्य नहीं हुआ। डीजल-पेट्रोल की भी महंगाई है। सांसद बनने के बाद जनप्रतिनिधि जनता का तवज्जो नहीं देते हैं। इसलिए गधे की सवारी कर नामांकन पर्चा दाखिल किया।