राष्ट्रीय

Seema Haider: पूछताछ में जांच एजेंसियों को मिला नया एंगल, पाकिस्तानी जासूस होने का शक

सुरक्षा एजेंसियों को सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस ( Seema Haider Pakistani spy) होने का शक है। आईबी सीमा हैदर के कराची कनेक्शन का पता लगाने में जुटी है।

नई दिल्ली: पति को छोड़कर प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यूपी एटीएस और आईबी की टीमें सीमा और सचिन (Sachin) से लगातार पूछताछ कर रही हैं। खुफिया एजेंसियां सीमा हैदर के कराची कनेक्शन (Seema Haider Karachi connection) का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसी की कड़ी निगरानी में
पाकिस्तानी सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीना से मिलने के लिए अवैध रूप से तीन देशों की सीमा पार कर भारत पहुंच गई। सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसी की कड़ी निगरानी में हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस है। यूपी एटीएस और आईबी की टीमें सीमा हैदर से लगातार पूछताछ कर रही हैं।

पाकिस्तानी जासूस होने का शक
सुरक्षा एजेंसियों को सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस ( Seema Haider Pakistani spy) होने का शक है। आईबी सीमा हैदर के कराची कनेक्शन का पता लगाने में जुटी है। हाल ही में हुई पूछताछ में सीमा हैदर ने बताया कि वह करीब चार साल से अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के बिना रह रही थी। सीमा हैदर के इस बयान से पूरे मामले में एक नई थ्योरी सामने आ गई है।

सीमा को लेकर सामने आई ये जानकारी
पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में रहते थे। आईबी को जानकारी मिली है कि सीमा हैदर काफी समय से सिंध प्रांत की राजधानी कराची में रह रही थी। बता दें कि कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है और यहीं से सीमा हैदर फ्लाइट से नेपाल से सऊदी अरब होते हुए भारत पहुंचीं।

सीमा हैदर के जवाब से जांच एजेंसी असंतुष्ट
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि सीमा हैदर कराची में कहां और किसके साथ रहती थी। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर के दावे के मुताबिक, वह 2019 तक कराची में टाइल लगाने का काम करते थे और बाद में सऊदी अरब में काम करने चले गए। सीमा हैदर कराची में कई लोगों से मिलीं और कई जगहों पर भी गईं। वहीं सीमा हैदर के जवाब से जांच एजेंसी असंतुष्ट है।

 

(एजेंसी इनपुट के साथ)