मनोरंजन

Sapna Choudhary का पैपी हरियाणवी नंबर ‘नंदी के बीर’

टी सीरीज ने हमेशा से ही रीजनल म्यूजिक को बढ़ावा दिया है और अब इस लेबल ने एक हरियाणवी अपबीट सॉन्ग लॉन्च किया है जिसका टाइटल ‘नंदी के बीर’ जिसमे बिगबॉस 3 फेम सपना चौधरी (Sapna Choudhary) नज़र आ रही हैं और उनके साथ विवेक राघव दिख रहे हैं।

मुंबई: टी सीरीज ने हमेशा से ही रीजनल म्यूजिक को बढ़ावा दिया है और अब इस लेबल ने एक हरियाणवी अपबीट सॉन्ग लॉन्च किया है जिसका टाइटल ‘नंदी के बीर’ जिसमे बिगबॉस 3 फेम सपना चौधरी (Sapna Choudhary) नज़र आ रही हैं और उनके साथ विवेक राघव दिख रहे हैं। यह एक पैपी रोमांटिक नंबर है। ‘नंदी के बीर’ (Nandi ke Beer) को नोनू राणा ने गाया है और वीडियो का निर्देशन मणि शेरगिल ने किया है।

राजू गुढ़ा द्वारा लिखित यह गाना इतना शानदार है कि इस पर आप खुद थिरकने से नही रोक सकते। यह गाना एक जोड़े के बीच की मजेदार केमिस्ट्री को दर्शाने वाला एक खूबसूरत गाना है।

सपना अपने स्वैग और चार्म से इस गाने में चार चांद लगा रही हैं। इस गाने में सपना बहुत ही सहजता से थिरकती हुई नजर आ रही हैं। यह गाना अब टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।