राष्ट्रीय

अकाली दल, टीडीपी व चिराग की पार्टी फिर जुड़ेगी एनडीए से

18 जुलाई को बड़ी बैठक, सुखबीर, चिराग समेत कई अन्य पार्टी के नेता होंगे शामिल

नई दिल्ली: अगले आम चुनाव में एक साल भी कम वक्त बचा है। ऐसे में सभी मुख्य दल तैयारियों में युद्ध स्तर से जुट गए हैं। बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में एकसाथ उतरने के मकसद से विपक्षी दल भी महागठबंधन बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। जबकि बीजेपी में भी बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच अब 18 जुलाई को एनडीए की बड़ी बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के अनुसार, ये बैठक दिल्ली के अशोका होटल में होगी।

इस बैठक में एनडीए से लंबे समय से अलग चल रहे अकाली दल की ओर से सुखबीर बादल, लोजपा के चिराग पासवान शामिल होंगे। मीटिंग में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी भी शामिल हो सकती है। सुखबीर बादल और चिराग पासवान ने बैठक में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है। इसके अलावा यूपी की शुभासपा के भी एनडीए से जुड़ने की खबर है। इसके अलावा कुछ नए दल भी एनडीए की बैठक में शामिल हो सकते हैं।