राष्ट्रीय

कांग्रेस व उद्धव की पार्टी का तंज- क्या देश की वित्त मंत्री टमाटर खाती हैं?

पीएम की गलत नीतियों से पहले सड़क पर फेंका जाता था, अब 100 रुपया किलो, देश में टमाटर का भाव 100 तक पहुंचा

नई दिल्ली: देश में टमाटर के दाम 10-20 रुपये से बढ़कर 80 से 100 रुपया प्रति किलो पर पहुंच गया हैं। इसको लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस ने बीते 27 जून को केंद्र सरकार के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmal Sitharaman) पर तंज कसा है।

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने ट्वीट कर लिखा-क्या देश की वित्त मंत्री टमाटर खाती हैं? क्या टमाटर के बढ़ते दामों का जवाब दे पाएगी? वहीं कांग्रेस की ओर से सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैं लहसुन-प्याज नहीं खाती की अपार सफलता के बाद अब जल्द ही आने वाला है कि मैं टमाटर भी नहीं खाती।

वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टमाटर, प्याज और आलू को प्राथमिकता बताय़ा था, लेकिन उनकी गलत नीतियों के कारण पहले टमाटर सड़क फर फेंका जाता है और फिर 100 रुपये किलो बिक रहा है।

दरअसल, 2019 में प्याज के दाम बढ़ने को लेकर निर्मला सीतारमण को घेरा तो था उन्होंने संसद में कथित तौर पर कहा था-मैं प्याज और लहसुन नहीं खातीं तो चिंता मत करिए। मैं उस परिवार से आती हूं, जिसका कि प्याज से ज्यादा लेना-देना नहीं है। इसे लेकर ही कांग्रेस और शिवसेना ने सीतारमण पर तंज कसा है।