बिहार

नशामुक्त भारत: बिहार अभियान का शुभारंभ

24 मई को पटना के रविंद्र भवन में आयोजित

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त भारत (Drug free India) अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत “नशा मुक्त बिहार अभियान” कार्यक्रम की लॉन्चिंग ब्रह्माकुमारीज पटना सबजोन 24 मई 2023 रवीन्द्र भवन में संध्या 6:00 से 8:30 तक किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू से मेडिकल विंग के सचिव डॉ बनारसी लाल शाह, ब्रह्माकुमारीज के वक्ता डॉ सचिन परब मुंबई से तथा ब्रह्माकुमारीज पटना मुख्य सेवाकेंद्र की संचालिका संगीता बहन मुख्य रूप से संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल महामहिम श्री राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर जी पधार रहे हैं।

साथ ही अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री माननीय श्री समीर महासेठ जी, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री सम्राट चौधरी जी तथा विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ रविन्द्र नारायण सिंह जी पधार रहे हैं। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बिहार के कोने-कोने से नशामुक्ति केंद्र के संचालक, काउंसलर, मनोवैज्ञानिक, अपने क्षेत्र के चिकित्सक, नेशनल एवं राज्य स्तरीय कोचिंग के डायरेक्टर, युवा वर्ग, कई क्लब के सदस्यगण, स्वयं सहायता समूह के सदस्य तथा सामान्य नागरिक की उपस्थिति रहेगी।

डॉ बनारसी लाल शाह जी विशेष रूप से ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग के द्वारा नशा मुक्ति की दिशा में किए जाने वाले अभियान की जानकारी के साथ-साथ इस अभियान से होने वाले परिणाम का आंकड़ा भी प्रस्तुत किया। डॉ सचिन परब ने जो महाराष्ट्र में नशा मुक्ति की दिशा में काफी वर्षो से सेवाएं कर रहे हैं, उसके बहुत सफल परिणामों का विस्तार से वर्णन किया।

वहीं राजयोगिनी संगीता दीदी ने बताया कि राजयोग मेडिटेशन का निरंतर अभ्यास किस प्रकार हमारे सोच को बदल कर सदा के लिए सकारात्मक बनाता है और व्यक्ति को ना सिर्फ नशे से बल्कि हर प्रकार की नकारात्मकता से दूर रखता है। दीदी ने आगे बताया की कैंसर जैसी भयानक बीमारी से मरीज का परिवार इतना परेशान नहीं होता जितना एक नशे करने वाले व्यक्ति का परिवार उसकी इस आदत से त्रस्त होता है।