राष्ट्रीय

आखिरकार 36 दिनों बाद दबोचा गया अमृतपाल सिंह

खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ मोगा में पुलिस ने पकड़ा

मोगा: खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’  (Waris Punjab de) के चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गया है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने भगोड़े अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ्तार (amritpal singh arrested) कर लिया है। बता दें कि अमृतपाल 18 मार्च से फरार चल रहा था। पुलिस उसके चाचा और कई सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि अमृतपाल को मोगा से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा। डिब्रूगढ़ में उससे पूछताछ की जाएगी। अमृतपाल को हिरासत में लिए जाने की तस्वीर भी सामने आई है। समचार एजेंसी एएनआई ने अमृतपाल की ताजा तस्वीर ट्वीट की है।

रोडेवाला गुरुद्वारा में दिखा था
अमृतपाल सिंह को गिरफ्तारी से पहले रोडेवाला गुरुद्वारा में देखा गया था। इसके बाद मुक्तसर पुलिस उसे अपने साथ ले गई। ये वीडियो रविवार तड़के चार बजे का बताया जा रहा है।