बिहार

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर हमला

सुरक्षा में चूक, हमलावर मानसिक रोगी बताया जा रहा, तलाश जारी

मुजफ्फरपुर: देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया चौक पर शनिवार की शाम करीब 7 बजे एक युवक ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) के काफिले पर लाठी से वार कर दिया। काफिले की दो गाड़ियों के पीछे के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान लाठी टूटने से युवक भी घायल हो गया। हमला करने वाला लखनौरी गांव निवासी अमित साह मानसिक तौर पर अस्वस्थ बताया जाता है।

जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के सरोतर से पटना जाने के क्रम में साहेबगंज की ओर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का काफिला जैसे ही विशुनपुर सरैया चौक पहुंचा, अमित ने लाठी से ताबरतोड़ प्रहार कर दिया। गृह राज्यमंत्री की गाड़ी निकल गई, मगर काफिले में चल रही दो गाड़ियां के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान काफिला रुका नहीं।

देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। इसकी लिखित शिकायत नहीं की गई है। हमलावर उसकी तलाश की जा रही है। मिलने पर उसके इलाज की व्यवस्था की जाएगी।