नई दिल्ली : अपने अनोखी गायन शैली से चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘यूपी में का बा…’ गीत के जरिए योगी आदित्यनाथ सरकार को कई मुद्दों पर घेरने के बाद अब उन्होंने ‘बिहार में का बा…’ के जरिए राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिहार में रामनवमी पर्व पर हुई हिंसा, नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी, बेरोजगारी के साथ ही सरकार की कई अन्य नीतियों को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल खड़े किए हैं। इस पर जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास ने तारीफ करते हुए कहा-जीती रहो नेहा।
अपने गीत के जरिए बिहार सरकार पर तंज कसते हुए सिंगर नेहा ने कहा-रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा… का बा.. बिहार में का बा…, चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा। चाचा के चरण में भतिजवा के चारोंधाम बा, मरे ला छपरा, जरत नालंदा, जरे सासाराम बा… का बा.. बिहार में का बा…”
कुमार विश्वास ने सराहा
नेहा के इस लोक गीत पर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, “राजा अंधा हो जाए तो, सेवा धंधा हो जाए तो, सच दिखलाने वाला खंभा, छवि-प्रबंधा हो जाए तो, सरकार किसी की और कितनी भी शक्तिशाली हो, सत्ता व सत्ताधारियों से कैसे भी संबंध हों। सदा जनता की बात पूरी बेबाकी व हिम्मत से उठाना ही ‘असरकारी’ कवियों व लोक-गायकों का कर्तव्य है…जीती रहो नेहा”
बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने यूपी के कानपुर में हुए मड़ौली कांड को लेकर ‘यूपी में का बा’ गीत गाया था।