बिहार

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने किया अमित शाह पर पलटवार

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह ने अपने बिहार के कार्यक्रम में यह कहा कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे बंद हो गए हैं। उन्हें यह आश्चर्य लगता है कि देश को चला रहे लोग किस तरह की बातें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश […]

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह ने अपने बिहार के कार्यक्रम में यह कहा कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे बंद हो गए हैं। उन्हें यह आश्चर्य लगता है कि देश को चला रहे लोग किस तरह की बातें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा में जाने के लिए कोई आवेदन लेकर खड़े नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए में अब बचा कौन है? सभी को तो धकिया कर बाहर कर दिए हैं। यहां आकर प्रवचन दे रहे हैं।

लालन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का जब भी कोई जबाव आता है तो उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत की बात करते हैं। वे यह पता कर लें कि उज्ज्वला योजना के तहत जो गैस सिलेंडर दिए गए थे, वह कितने घरों में जल रहा है। इसी तरह से आयुष्मान भारत योजना का लाभ कितने लोगों ने लिया है।

देश में हुआ सबसे बड़ा कॉरपोरेट फ्रॉड
जदयू नेता ने कहा कि देश में सबसे बड़ा कॉरपोरेट फ्रॉड हुआ। विश्व स्तर पर धनी लोगों की सूची में दूसरे नंबर पर जो व्यक्ति था, वह आज 33वें नंबर पर है। इस 81 हजार करोड़ के फ्रॉड पर केंद्र के किसी मंत्री ने कभी यह कहा कि इतना बड़ा फ्रॉड हुआ। अगर यह गलत है तो इसका खंडन भी नहीं किया गया।

ज्योतिष नहीं बने शाह
ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह ज्योतिष नहीं बने। ज्योतिष बनने से पहले उन्हें 2015 के विधानसभा चुनाव को लेकर की गई अपनी भविष्यवाणी को देख लेना चाहिए। वह कह रहे थे कि वोटिंग के दिन नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे और भाजपा की सरकार बनेगी। वर्ष 2017 में जब नीतीश कुमार भाजपा में गए थे तो वह भाजपा का ही प्रयास था पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई।

ललन सिंह ने कहा कि जुमलेबाजों की पार्टी ने पिछले वर्ष पूर्णिया में एक स्टेडियम में रैली की थी, जिसमें 10 हजार लोग शामिल हुए थे। वहीं, 25 फरवरी को इस बार पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की रैली में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए।