बिहार

कांग्रेस मिलकर लड़ेगी तो भाजपा को 100 सीटों पर समेट देंगे: नीतीश

विपक्षी एकता पर जल्द फैसला ले कांग्रेस

पटना: बिहार की राजधानी पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में चल रहे सीपीआइ एमएल के महाधिवेशन में शनिवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कांग्रेस से विपक्षी एकता के लिए बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर हमलोग साथ मिलकर लड़ते हैं तो भाजपा को 100 सीटों पर समेट देंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस संबंध में कांग्रेस जल्द फैसला लें और यदि मेरा सुझाव मानकर एक साथ लड़ते हैं तो बीजेपी 100 सीटों से नीचे चली जाएगी, लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं लेते हैं तो आप जानते हैं कि क्या होगा।

जिन्हें आजादी की लड़ाई से वास्ता नहीं, वे नया-नया इतिहास पैदा कर रहे
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी देश में बुरा हाल है। वे लोग (भाजपा) अपने लिए काम कर रहे हैं। लोगों के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। सिर्फ अपना प्रचार -प्रसार कर रहे हैं। आजादी की लड़ाई में जिन लोगों ने अपना योगदान दिया उसको भी भुलाने के कोशिश की जा रही है। जिनको आजादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है वो नया-नया इतिहास पैदा कर रहे हैं। अपनी प्रशंसा में दिन रात लगे हुए हैं। सभी धर्म के लोगों को एकजुट होकर रहना है। सबको सचेत रहना है।

भाकपा-माले से पुराना संबंध, जॉर्ज साहब का भी था
नीतीश कुमार ने कहा कि भाकपा-माले से हमारा पुराना संबंध है। स्व. जॉर्ज फर्नांडिस साहब का भी भाकपा-माले से संबंध था। पिछले वर्ष हमलोग एनडीए से अलग हुए और अब सात पार्टियों के साथ मिलकर हमलोग राज्य के हित में लोगों के लिए काम कर रहे हैं। भाकपा-माले का 11 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन हो रहा है। इस अवसर पर आमंत्रित करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं और आपका अभिनंदन करता हूं।