सोनभद्र: रामचरित मानस (Ramcharit Manas) को लेकर इन दिनों विवादों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने आज रविवार को कहा कि बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) अगर चमत्कारी बाबा हैं तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते। चीन हमेशा बॉर्डर पर आ कर धमकी देता रहता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि आज कल के बाबाओं को अपने जप और तप पर भरोसा नहीं है, वह सिर व जीभ काटने की बात करते हैं। अब बाबा नहीं आतंकवादी हो गए हैं।
मौर्य ने अपने ऊपर स्याही फेंके जाने की बात पर कहा कि दो-चार लड़के रास्ते में खड़े थे। मुझ पर स्याही फेंकना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि रामचरितमानस के कुछ छंदों को ओमप्रकाश राजभर हमसे पहले पूछे होते तो हम बता दिए होते। रामचरितमानस की जितनी चौपाई पर आपत्ति है, मैंने उसे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेज दिया है। रामचरितमानस में ताड़ना का अर्थ अब शिक्षा बता रहे हैं तो किसे पढ़ाओगे जानवर को, यह तो उसी गोरखपुर प्रेस में छपा है।
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हवा-हवाई
वहीं, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर सपा नेता ने कहा कि समिट हवा-हवाई है। इससे पहले भी कई इन्वेस्टर्स समिट हुए हैं, फिर भी कोई रोजगार नहीं है।