उत्तर प्रदेश

कोर्ट में हाजिर हुए भगवान, अदालत ने मानी उपस्थिति

मथुरा: श्री कृष्ण जन्म स्थान-शाही ईदगाह मामले में मंगलवार को वादी के रूप में भगवान को मथुरा कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने 23 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान दाखिल वाद में 6 नंबर पर वादी बनाए गए भगवान केशव देव को गैर हाजिर माना था। गैर हाजिर होने की एवज में कोर्ट […]

मथुरा: श्री कृष्ण जन्म स्थान-शाही ईदगाह मामले में मंगलवार को वादी के रूप में भगवान को मथुरा कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने 23 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान दाखिल वाद में 6 नंबर पर वादी बनाए गए भगवान केशव देव को गैर हाजिर माना था। गैर हाजिर होने की एवज में कोर्ट में दाखिल किए गए वाद में अन्य वादी भगवान की प्रतिमा ले कर कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने भगवान की उपस्थिति को स्वीकारा और अगली तारीख पर उनको नहीं लाने के आदेश दे दिए।

मथुरा में सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में वाद संख्या 12/2023 में सुनवाई थी। इस मामले में 6 वादी हैं। जिसमें छठवें वादी के रूप में भगवान केशव देव को भी वादी बनाया गया था।

इसी वाद में सुनवाई के दौरान भगवान की प्रतिमा को लेकर अन्य वादी कोर्ट पहुंचे और कोर्ट के समक्ष भगवान ने हाजिरी लगाई। इस मामले में कोर्ट द्वारा अगली तारीख पर भगवान को न लाने के आदेश देने के बाद अब भगवान के सखा के रूप में अन्य वादी हाजिर होंगे। बता दें कि वाद संख्या 12/2023 में भगवान सहित 6 वादी बनाए गए हैं।