नई दिल्ली: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज को लेकर जानी जाती है। हर बार एक्ट्रेस कुछ नया आईडिया लेकर ही सामने आती है। हाल ही में उर्फी जावेद को बिना मेकअप के स्पॉट किया गया।
दरअसल उर्फी जावेद अपनी बहन संग डिनर करने पहुंची वहां पैपराजी ने उनको घेर लिया और फोटोज लेने लगे इस बीच उर्फी काफी बचती दिखाई दीं। वो बार-बार अपना चेहरा कैमरे से छुपा रही थी।
वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह उर्फी जावेद कैमरे से छिपने की कोशिश कर रही है और हर बार देखा भी गया है की उर्फी बिना मेकअप के कैमरे के आगे आना पसंद नहीं करती। यहां उर्फी काफी कूल लुक में नज़र आ रही है, खुले बालों से अपने फेस को ढक रही है। वहीं जब उर्फी अंदर जाती है तब भी वो पैपराजी को वहां से चले जाने के लिए बोलती है।
देख गया है कि उर्फी जावेद को उनके अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है और अब ऐसे नार्मल ड्रेस में देख कर हर कोई अपनी -अपनी प्रतिक्रिया दें रहा है।