नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट से हो गई है। उदयपुर के लग्जरी होटल में दोनों का रोका हुआ है। अब इसकी फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
रोके के बाद उनके घर एंटीलिया में ग्रैंड पार्टी का इवेंट है, जहाँ कई बड़े बिजनेसमैन संग बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे। राजस्थान से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर अम्बानी परिवार का जमकर स्वागत भी हुआ।
फोटोज को देख हर किसी को राधिका मर्चेंट के सादगी भरे लुक काफी पसंद आ रहा है। राधिका ने एयरपोर्ट पर पिंक कलर का कुरता पहना था। जबकि अनंत अंबानी डार्क महरूम कलर का कुर्ता पहने तैयार दिख रहे थे।
बता दें राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी है। राधिका के पिता विरेन की भी देश के रिच पर्सनालिटी में गिनती होती है| राधिका मर्चेंट ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में की है। इसके बाद राधिका स्टडी के लिए न्यूयॉर्क गई थी।