राष्ट्रीय

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, मुफ्त राशन मिलना रहेगा जारी

31 दिसंबर 2023 तक मिलेगी सुविधा, सब्सिडी पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये का बोझ सरकार वहन करेगी

नई दिल्ली: मोदी सरकार (Modi Government) ने उपभोक्ताओं के लिए नये साल का नायाब तोहफा देने का ऐलान किया है। अपने इस ऐतिहासिक फैसले में सरकार ने सभी को मुफ्त अऩाज (Free Ration) देने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से देश के 81.35 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन प्रणाली में सस्ती दरों पर उपभोक्ताओं को बांटे जाने वाले अनाज के लिए अब कार्ड धारकों को कोई भुगतान नहीं करना होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह सुविधा 31 दिसंबर 2023 तक दी जाएगी। इस निर्णय से खजाने पर दो लाख करोड़ रुपये का भारी बोझ आएगा, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है। कैबिनेट के फैसले की जानकारी केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष गोयल ने आज पत्रकारों को दी।

इस फैसले के बाद अब किसी भी उपभोक्ता से राशन के अनाज का कोई मूल्य नहीं लिया जाएगा। कोविड के दौरान लोगों की खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर सरकार पिछले 28 महीने से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत सभी कार्डधारकों को एनएफएसए में मिलने वाले अनाज के अतिरिक्त हर महीने 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा था। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 थी। उसके समाप्त होने से पहले ही सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए पूरे एक साल का तोहफा देने का ऐलान कर दिया है।

एक सवाल के जवाब में खाद्य मंत्री गोयल ने कहा कि दो योजनाओं की जगह अब इसे एक कर दिया गया है। राशन प्रणाली पर बांटे जाने वाले अनाज पर कुल सब्सिडी तकरीबन दो लाख करोड़ रुपये आने का अनुमान है, जिसे केंद्र सरकार वहन करेगी। यह भी ध्यान रहे कि फिर से कोविड की आशंका जताई जा रही है। सरकार ने उसके पहले ही बड़ा ऐलान कर दिया है।