नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपने काम को लेकर नहीं बल्कि अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं। बॉलीवुड एक्टर्स-डायरेक्टर्स पर निशाना साधना हो या किसी अन्य मुद्दे पर आवाज़ उठानी हो तो पूरे बेबाक तरीके से कंगना अपनी बात रखती हैं और उनका यही अंदाज उनके फैंस को खूब भाता है।
हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने मशहूर सिंगर आशा भोसले का एक वीडियो शेयर किया। उसमे मशहूर गायिका कहती नज़र आती है की उनको एक शादी में 2 घंटे गाने का प्रोजेक्ट मिला था, जिसका अमाउंट तक़रीबन 1 करोड़ था, लेकिन उन्होंने उस प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं बोला। उन्ही का वीडियो शेयर कर कंगना लिखती है कि उन्हें भी शादियों में डांस करने के ऑफर्स आते है पर वो कभी उन प्रोजेक्ट्स के लिए हां नहीं करती हैं।
अब हाल ही में कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है और हर बार की तरह इस बार भी वह बेहद ही खूबसूरत दिखाई दें रही है। जिसमे उन्होंने स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी है और साथ ही मोतियों की माला भी पहनी हुई है। माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए कंगना ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
कंगना के वर्कफ़्रंट की बात करें तो इस वक्त एक्ट्रेस के पास कई फ़िल्में हैं। जल्द ही कंगना फिल्म ‘एमरजेंसी’ में नज़र आने वाली हैं। साथ ही कंगना के पास ‘तेजस’ और ‘सीता‘ द इनकार्नेशन’ जैसी फिल्में भी हैं।