राष्ट्रीय

पाक विदेश मंत्री बिलावल ने PM मोदी को बताया ‘गुजरात का कसाई’

भुट्टो ने पार की सारी हदें, पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए भारत पर दोष मढ़ा, कहा-मोदी और जयशंकर भारत के नहीं, RSS के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सारी हदें पार कर दीं। भारत के विदेश मंत्री जयशंकर की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर पाकिस्तानी मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कहा-मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।

संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे भुट्टो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते हुए भुट्टो ने कहा कि दोनों भारत के नहीं, RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।

भारत सरकार हिटलर से प्रभावित
बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के विचारों में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है। पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवादी हमलों के लिए भारत को जिम्मेदार बताते हुए बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को पड़ोसी देश से सपोर्ट मिल रहा है और बाहरी तत्व बलूचिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रही है।

भारतीय विदेश मंत्री ने लगाई थी फटकार
इसके पहले बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बोलते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएन में कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। पाकिस्तान को नसीहत देते हुए जयशंकर ने कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए।