अहमदाबाद: भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार को भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी हुई। वे गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बने। उनके साथ 16 और विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली। इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में पिछले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी।
भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। भूपेंद्र पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ इन 16 मंत्रियों ने भी आज शपथ लीं।
कैबिनेट मंत्री : कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरियाठ और कुबेर डिडोर।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) : हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा।
राज्यमंत्री : मुकेश पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू भाई खाबड़, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखू सिंह परमार और कुंवरजी हलपति।
शपथ ग्रहण में दिग्गजों का जुटान
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हुआ।पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा समेत भाजपा शासित राज्यों के 12 से ज्यादा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा पांच राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री और 7 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री भी पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे।
हार्दिक व अल्पेश को नहीं मिली कैबिनेट में जगह
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को आज के मंत्रियों की लिस्ट में जगह नहीं मिली। हालांकि, इसे लेकर हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं बहुत युवा विधायक हूं। मैं पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं। ये पार्टी को फैसला करना है कि किसे कैबिनेट में रखना है या नहीं। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं खुशी से उसे स्वीकार करूंगा।