मनोरंजन

जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘तू सामने आए’ रिलीज

जुबिन नौटियाल और योहानी का नया गाना ‘तू सामने आए’ रिलीज हो गया है। इस गाने ने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

नई दिल्लीः कई रिजेक्शन का सामना कर अपनी आवाज से आसमान छूने वाले जुबिन नौटियाल का आज हर कोई फैन है। बता दें, जुबिन ने अपनी दिलकश आवाज से लाखों लोगों के दिलों के तारों को छू लिया है और यहीं कारण है कि फैंस हर दिन उनके नए गानों का इंतज़ार करते है।

जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘तू सामने आए’ आप सभी के बीच हाजिर है, जिसका जुबिन जमकर प्रमोशन कर रहे है। दरअसल, जुबिन नौटियाल को टी सीरीज में देखा गया है। यहां वह अपने नए गाने का प्रमोशन करते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ योहानी भी मौजूद थी। प्रमोशन के दौरान जब एक मीडिया पर्सन ने उनसे कहा कि क्या वह एक्टिंग लाईन में आना चाहते है।

आपको बता दें, जुबिन और योहानी का ‘तू सामने आए’ सॉग फैस को काफि पंसद आ रहा है और यहीं नहीं सोशल मीडिया पर भी इसके क्लीप जमकर वायरल हो रहे है। वहीं गाने के प्रमोशन को जुबिन और योहानी जमकर इंजॉय भी कर रहे है।