मनोरंजन

बिपाशा और देबिना के मैटरनिटी शूट को लेकर छिड़ी बहस

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में पिछले कुछ समय से बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. हाल ही में जब देबिना बनर्जी ने अपने प्रेग्नेंसी शूट का वीडियो शेयर किया तो बहस छिड़ गई।

मुम्बई: मैटरनिटी शूट करने का आइडिया इंडिया में हॉलीवुड से आया था, जहां कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस तरह के शूट करवाए हैं। उनके फोटोशूट में जो बोल्डनेस दिखाई देती है, उसे वहां गलत नहीं समझा जाता क्योंकि यह उनके कल्चर का हिस्सा है। लेकिन जब यह ट्रेंड भारत की तरफ मुड़ा तो यहां के लिए यह काफी नया था। ऐसे में अब जब हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस देबिना ने एक बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया जिसका बीटीएस वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, तो सोशल मीडिया में बहस छिड़ गयी।

बता दे कि देबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बोल्ड प्रेग्नेंसी फोटोशूट (bold pregnancy photoshoot) का एक वीडियो शेयर की है। इस फोटोशूट में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। वीडियो में देबिना ने ब्लैक ट्यूब टॉप और मैचिंग थाई-हाई स्टॉकिंग्स पहना हुआ है और उसके ऊपर व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है, जिसको उन्होंने कंधों के जरिये नीचे खिसका रखा है। शर्टलेस होकर वह ब्लैक इनर वेयर में नजर आ रही हैं। अपने लुक को कंप्लीट करते हुए देबिना ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा है। वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ”चमत्कारों को पकड़ना।”

बता दे कि देबिना (Debina) से पहले बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने हाल ही में अपना नया फोटो शेयर किया था, जिसमें वे काफी बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं. वहीं, इसके बाद देबिना का यह वीडियो सामने आया है. सेलेब्स का यूं नेकेड टमी दिखाना लोगों को समझ नहीं आ रहा है।