मनोरंजन

दम घोंटू प्रदूषण पर बोलीं उर्फी जावेद- ‘ऐसे सांस लेने से अच्छा पटाखे फोड़ लो’

उर्फी जावेद इन दिनों ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ को लेकर उत्साहित हैं। वह इसमें बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाली हैं। उन्होंने शो को लेकर खुशी जाहिर करने के साथ ही दिल्ली के वायु प्रदूषण पर भी चिंता जताई है।

मुम्बई: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह बहुत जल्द एमटीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ (Splitsvilla X4) में नजर आने वाली हैं। इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है। वह इस रियलिटी शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। इस बीच उन्होंने दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर चिंता जताई है। उर्फी में जितनी ललक फैशन के लिए रहती है, उतनी है वह सामाजिक सरोकार पर भी नजर रखती हैं और समय-समय पर बोलती रहती हैं।

दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया गया है और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी की संख्या को 50 प्रतिशत तक घटा दिया है। केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच वायु प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। इस बीच उर्फी जावेद ने इस पर चिंता जाहिर की और तंज भी कसा।

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिल्ली की तीन तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। इसमें दो तस्वीरें इंडिया गेट की हैं और एक अक्षरधाम मंदिर की। इन तस्वीरों में प्रदूषण को साफ देखा जा सकता है। उर्फी ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए हैरानी वाले इमोजी के साथ लिखा, “दिल्ली घुट रही है।” आगे उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “ऐसे सांस लेने से अच्छा पटाखे फोड़ना है।”