नई दिल्ली: जाने-माने फिल्म मेकर और #MeToo के ACCUSED साजिद खान के खिलाफ़ मुम्बई के जुहू पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं थी। शर्लिन चोपड़ा का दावा है कि इन दिनों बिग बॉस के घर पर मौजूद साजिद ने साल 2005 में उन्हें एक फिल्म में काम देने के बहाने एक जगह पर उनको बुलाया और अचानक से उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए उसे हाथ में पकड़ने और उसे रेट करने को कहा था।
वही अब मामला कुछ उल्टा पद गया है। दरअसल अब मी टू की विक्टिम शर्लिन पर ही केस दर्ज हो गया है। फैजान अंसारी ने शर्लिन चोपड़ा पर केस दर्ज किया है। अपने इंटरव्यू में फैज़ान ने शर्लिन को लेकर काफी कुछ बुरा भला कहा जिसे सुनकर ऐसा लग रहा था की वो आरोपों की पूरी लिस्ट तैयार करके आये हैं।
वैसे भी कुछ दिन पहले ही हमने आपको अपने चैनल के माध्यम से दिखाया था कि कैसे शर्लिन ने एडवोकेट के थ्रू बिग बॉस के हाउस में रह रहे साजिद खान को बाहर निकालने के लिए बिग बॉस की पूरी टीम और सलमान खान को नोटिस भेजा था। ऐसे में अब शर्लिन के ऊपर आई नई मुसीबत का एक्ट्रेस कैसे जवाब देती हैं यह आने वाला वक्त बताएगा।