बिहार

गाँधी जयंती के अवसर पर स्वछता अभियान एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित

महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु सभी लोगों को इससे जुड़ने की अपील की।

पटना: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का मानना था कि जहां साफ-सफाई होती हैं वहीं पर ईश्वर का वास होता है। उन्होंने अपने जीवन में स्वच्छता को एक अहम हिस्सा माना और लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी। वे चाहते थे कि भारत का हर एक नागरिक एकसाथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने कहा ।

महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु सभी लोगों को इससे जुड़ने की अपील की। उन्होंने लोगों से साफ-सफाई के सपने को साकार करने के लिए इसमें हर वर्ष 100 घंटे योगदान करने की अपील की। गांधी जयंती के अवसर पर स्वछता अभियान एवं स्वछता शपथ युवाओं को दिलाई गई । इस अवसर पर नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कहा कि स्वच्छता में ही देवत्व का बास है।

कार्यक्रम में सहयोग करने वाले में स्वावलंबन तथा अन्य युवा मंडल , गंगा दूतो और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने जमकर हिस्सा लिया।